Telegram से पैसे कैसे कमाए 2024 – Sikhe in Hindi

दोस्तों आपको पता है हम टेलीग्राम से भी पैसे कमा सकते hai? अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तब आज के इस पोस्ट Telegram से पैसे कैसे कमाए 2024 आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है जैसे हम व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम या फिर यूट्यूब से पैसे कैसे कमाने है पढ़ चुके है आज हम जानेंगे कैसे हम टेलीग्राम से भी पैसे कमा सकते है

TELEGRAM SE PAISE KAISE KAMAYE
TELEGRAM SE PAISE KAISE KAMAYE

टेलीग्राम क्या है

आप में से ज्यादातर लोगो को पता होगा टेलीग्राम क्या है और यदि नहीं पता तो में आपको बता देना चाहता हूँ टेलीग्राम एक व्हाट्सप्प की तरह messenger app है जिसमे आप दोस्तों को massage भेज सकते है साथ हे ग्रुप, चैनल बना सकते है

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि तेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं, तो इस लेख में हम आपको उन सरल तरीकों के बारे में बताएँगे जिन्हें आप अपने तेलीग्राम चैनल के माध्यम से उपयोग करके अच्छी तरह से पैसे कमा सकते हैं।

Subscription Fee चार्ज करके

ये तरीके तो बहुत प्रसिद्ध हैं, लेकिन अगर आप उन्हें सही तरीके से नहीं इस्तेमाल करते, तो आप अपने चैनल से पैसे कमाने में सक्षम नहीं हो पाते। इसलिए चलिए, हम आपको सही तरीके से इन विधियों का उपयोग करके तेलीग्राम से पैसे कमाने का तरीका सिखाते हैं

  1. सब्सक्रिप्शन फीस लेना
    एक बहुत ही पॉपुलर मॉडल है, जिसमें पेड सब्सक्रिप्शन सेवा का इस्तेमाल टेलीग्राम में किया जाता है। इसमें दो मुख्य हिस्से होते हैं:
  2. पब्लिक चैनल, जिनके पास बहुत सारे फॉलोअर्स होते हैं
  3. प्राइवेट चैनल (या सुपरग्रुप), जहाँ सिर्फ प्रीमियम कंटेंट होता है (और यह सिर्फ पेड सब्सक्राइबर्स के लिए होता है)
    इस मॉडल में, पब्लिक चैनल को अधिक प्रमोट किया जाता है (जैसे की क्रॉस-प्रोमोशन, ads, कंटेंट मार्केटिंग, और अन्य रणनीतियों का इस्तेमाल करके), लेकिन असल में प्राइवेट चैनल ही वास्तव में लाभ उत्पन्न करता है।

Ads बेचना

यह बहुत ही लोकप्रिय option है जहाँ ads को टेलीग्राम चैनल्स में बेचा जाता है। अब चलिए जानते हैं कि वास्तव में कौन-कौन सी चीजें बेची जाती हैं।
दूसरों के चैनल्स का cross-promotion
इसमें आप दूसरे टेलीग्राम चैनल के एडमिन या फिर फेसबुक पेज के एडमिन से ads लगाने के लिए invite कर सकते है चैनल एडमिन्स से संपर्क करके और फिर उन्हें एक समझौते के जरिए सेटल कर सकते है।

आजकल टेलीग्राम पेज पर यूट्यूब चैनल के ads सर्विस की डिमांड बहुत ज्यादा है तो आप यूट्यूब चैनल के owner को कांटेक्ट कर के भी सर्विस प्रोवाइड कर सकते है


कंपनियों या ब्रांड्स ad

इसमें company के मैनेजर या फिर मार्केटिंग मैनेजर से संपर्क करते हैं और फिर उन्हें अपने टेलीग्राम चैनल या ग्रुप की details देकर ads के लिए कह सकते है जितने ज्यादा आपके चैनल या ग्रुप में लोग जुड़े होंगे आप उस अनुसार पैसे की डिमांड कर सकते है

Donations के द्वारा

यदि आप किसी कंटेंट निर्माता हैं और वहाँ आप मुफ्त में कंटेंट बनाते हैं, तो आप उन कंटेंट्स को मोनेटाइज कर सकते हैं वो भी एड्स बेचकर, पेड सब्सक्रिप्शन्स, या फिर दान देकर।

इस मॉडल में, आप अपने फॉलोअर्स को या तो आपके हर पब्लिकेशन के बाद टिप देने की अनुमति देते हैं, या फिर किसी नियमित दान सेटअप को शुरू करते हैं, जैसे की पैट्रियन के माध्यम से।

टिपिंग की यह प्रथा दूसरे प्लेटफार्म्स पर काफी प्रसिद्ध है जैसे की ब्लॉग्स, यूट्यूब, वीचैट, वेबसाइट्स आदि। अब यह Telegram में भी होने लग गया है।

Services और Products Sell द्वारा

टेलीग्राम चैनल और ग्रुप के द्वारा हम केवल पेड सब्सक्रिप्शन्स ही नहीं बेच सकते। बल्कि हम चाहे तो कोई भी Services और Product को भी बेच सकते हैं। चलो, चलिए में आपको डिटेल में समझाता देता हु:

एक Education Channe या Group बना कर उसमे आप अपना कोर्स करवा सकते है साथ ही आप अपना पीडीऍफ़ बुक बेच सकते है और स्टूडेंट्स को उन्हें खरीदने को कह सकते है

यदि आप एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर है तो आप अपना एक टेलीग्राम चैनल बना कर उसको मोनेटाइज कर सकते है साथ ही आप अपना डिज़ाइन सेल कर सकते है और तो और आप अपनी सर्विस चैनल के मेंबर को लेने को कह सकते है इससे आपकी कमाए 3 तरह से हो जाएगी
यदि आपकी कोई शॉप है तो आप एक टेलीग्राम चैनल चला सकते है, जो आपके अपने प्रोडक्ट्स से जुड़ा हो आप प्रोडक्ट्स की अनबॉक्सिंग वीडियो बनाकर उसकी डिटेल्स लोगो को देकर उन्हें खरीदने को कह सकते है और उसे मोनेटाइज़ कर सकते है

Latest Apps को टेलीग्राम में Refer करके कमाए


शायद आपको पता होगा कि आजकल इंटरनेट पर कई एप्स और वेबसाइट्स हैं जो Refer and Earn प्रोग्राम चलाते हैं।
आप अपने मित्रों को इन एप्स के बारे में बताकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपके पास अच्छे टेलीग्राम मेंबर्स होने चाहिए। आप अपना रेफरल लिंक अपने चैनल पर शेयर कर सकते हैं। एक बात का ध्यान रखना चाहिए, कि आपको हमेशा उन एप्स को खुद से पहले टेस्ट करना चाहिए, जिससे आपके यूज़र्स को बाद में कोई परेशानी न हो।

Link shortner service


यदि आप कोई पोस्ट पब्लिश कर रहे हैं जिसमें लिंक है, तो आप उन लिंक्स को Link shortner service का उपयोग करके अपने टेलीग्राम चैनल में पोस्ट कर सकते हैं। इससे यह फायदा होगा कि जब कोई विजिटर आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करता है, तो वह ads देखकर ही real link तक पहुंचेगा। इससे पब्लिशर्स या चैनल ओवनर्स को अच्छी कमाई हो सकती है।
आजकल व्हाट्सएप स्टेटस की फोटोज़ और वीडियो, मूवीज़ की बहुत मांग है, इसलिए आप ऐसा कर सकते हैं कि आप अच्छी वेबसाइट पर जाकर उस वीडियो का लिंक छोटा करके अपने चैनल पर share करें, जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Recharge Apps को refer करके


ऐसे कई ऐप्स होते हैं जिन्हें आप अगर किसी अन्य व्यक्ति को सुझाते हैं तो वे आपको कुछ refer money देते हैं। इसे refer and earn’ भी कहा जाता है।
इससे आप Paytm और फ्री रिचार्ज का उपयोग कर सकते हैं, और फिर Paytm से आप इसे अपने बैंक खाते में भेज सकते हैं, या फिर आप फ्री रिचार्ज के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप हमारे द्वारा बताई गई सभी पैसे कमाने के विकल्पों पर ध्यान देंगे, तो आप आसानी से टेलीग्राम चैनल से पैसे कमा सकते हैं। सही रणनीति और धैर्य के साथ आप अपने टेलीग्राम चैनल से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

Download Telegram

COMPUTER/LAPTOP

ANDROID/IPHONE

आपने क्या सीखा


आज के यह पोस्ट Telegram से पैसे कैसे कमाए 2024 आपको जरूर पसंद आया होगा यदि आपको भी टेलीग्राम से पैसे कमाने है तो इस पोस्ट के सभी टिप्स को एक बार जरूर उपयोग करे और अगर आपको कोई भी स्टेप फ्लो करने में कोई समस्या आये या फिर आपको कुछ पूछना हो तो आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके प्रश्न पूछ सकते है में आपके प्रश्न का उत्तर जरूर दूंगा
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सप्प फेसबुक इंस्टाग्राम या दूसरे सोशल नेटवर्क पर शेयर जरूर करे आपका दिन शुभ हो धन्यवाद।

Next Similar Post – Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye

2 thoughts on “Telegram से पैसे कैसे कमाए 2024 – Sikhe in Hindi”

Leave a Comment