Whatsapp से पैसे कैसे कमाए 2024 – Sikhe in Hindi

आप सबके मन में कभी कितना कभी यह सवाल जरूर आया होगा कि हम WHATSAPP से पैसे कैसे कमाए

आपने यह भी सोचा होगा कि यह मुमकिन है या नहीं है तो मैं आपको बता दूं यह बिल्कुल मुमकिन है जी हां हम WHATSAPP का इस्तेमाल करके पैसे भी कमा सकते हैं

आज के टाइम पर WHATSAPP के बारे में सबको पता है WHATSAPP एक मैसेंजर एप है जिसमें हम इमेज वीडियो और ऑडियो भी शेयर कर सकते हैं

आजकल ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफोन है और जिनके पास भी स्मार्टफोन है WHATSAPP app वह जरूर उसे करते हैं

आपको मैं एक बात क्लियर कर दूं की WHATSAPP पर पैसे कमाने के लिए WHATSAPP हमें पैसे नहीं देता हमें कुछ इसमें ऐसे तरीके हैं जो उसे करके खुद ही पैसे कमाने होंगे जो मैं आपको आगे बताने जा रहा हूं

WHATSAPP से पैसे कमाने के लिए आप सबको क्या-क्या चीज चाहिए

  1. इंटरनेट कनेक्शन
  2.  एक स्मार्टफोन
  3.  WHATSAPP ग्रुप

Whatsapp से पैसे कैसे कमाए – तरीके 2024

WHATSAPP से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास बहुत से लोगों के ज्यादा से ज्यादा नंबर होने चाहिए इसके लिए आपको लोगों के साथ सोशल होने की ज्यादा जरूरत है और ज्यादा से ज्यादा दोस्त बनाने की जरूरत है ताकि आप नंबर एक्सचेंज कर सके और उन्हें इन फ्यूचर WHATSAPP ग्रुप में ऐड कर सके चलिए अब जानते हैं WHATSAPP से पैसे कमाने के तरीके 2024 के बेस्ट टिप्स

एफिलिएट मार्केटिंग से WHATSAPP से पैसे कैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है सिंपल से शब्दों में समझा जाए एफिलिएट मार्केटिंग को तो एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसी मार्केटिंग है जिसमें किसी वेबसाइट जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट और भी बहुत से वेबसाइट है जिनके प्रोडक्ट को हम शेयर करते हैं और उसे शेयर के गए लिंक से यदि कोई व्यक्ति उसे प्रोडक्ट को बाय करता है यानी खरीदना है तो हमें उसे प्रोडक्ट खरीदवाने के लिए कुछ कमीशन मिलते हैं इस प्रक्रिया को एफिलिएट मार्केटिंग कहते है

एक उदाहरण के तौर पर समझा जाए तो मान लीजिए एक शर्ट की कीमत यदि ₹300 है और एफिलिएट कमिशन 10% है तो आपको ₹30 का फायदा होगा

एफिलिएट मार्केटिंग WHATSAPP के थ्रू कैसे करना है यह मैं आपको बता देता हूं आप इसके लिए अपने दोस्तों को एफिलिएट प्रोडक्ट का लिंक शेयर कर सकते हैं और यदि आप ग्रुप से जुड़े हुए हैं तो ग्रुप में भी आप लिंक को शेयर कर सकते हैं क्योंकि ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा लोग होते हैं तो यदि कोई भी व्यक्ति प्रॉडक्ट खरीदना है तो आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा और ज्यादा से ज्यादा कमाई होगी

WHATSAPP ग्रुप से पैसे कैसे कमाए

WHATSAPP मैं अगर अपने दोस्तों को मैसेज शेयर करते हैं तो हर एक दोस्त के लिए बार-बार मैसेज को फॉरवर्ड या सेंड करना होगा इससे आपका समय काफी बढ़ जाएगा इसका उपाय WHATSAPP ग्रुप ही है ज्यादा से ज्यादा लोग WHATSAPP पर WHATSAPP ग्रुप के द्वारा ही पैसे ऑन करते हैं एक WHATSAPP ग्रुप में आप टोटल 256 मेंबर को ऐड कर सकते हैं और एक बार मैसेज करने पर 256 लोगों को मैसेज चल जाएगा

अब हम बात करते हैं हम अगर खुद WHATSAPP ग्रुप बनाते हैं तो कैसे मेंबर को ग्रुप में ऐड किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा मेंबर्स ग्रुप को ज्वाइन कर सके और आपका ज्यादा से ज्यादा फायदा हो तो आईए जानते हैं आप अपने सभी रिश्तेदारों और दोस्तों को कहिए कि मैं एक अच्छा सा ग्रुप बनाया है जिसमें सभी को फायदा होगा और उन्हें बोलिए वह यह WHATSAPP ग्रुप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर करेंगे जिससे WHATSAPP ग्रुप पर ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ पाएंगे

इसके अलावा आप WHATSAPP ग्रुप का लिंक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी डाल सकते हैं जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर और वहां एक अच्छा सा मैसेज टाइप कर सकते हैं जिससे लोग आपके ग्रुप से ज्यादा से ज्यादा जुड़ जाए, इसके प्ले स्टोर पर कुछ पेड़ और फ्री ऐप्स भी है जिसमें आप अपने ग्रुप का लिंक कैटिगरीज कर सकते हैं इससे आपके ग्रुप में लोग अपने आप अप के थ्रू भी जोड़ते रहेंगे

लिंक शार्टनर सर्विस का उसे करके भी आप WHATSAPP से पैसे कमा सकते हैं

लिंक शार्टनर सर्विस क्या है लिंक शार्टनर सर्विस वह सर्विस है जिसमें आप किसी भी वेबसाइट के लिंक को शार्ट करके यानी छोटा करके आप अपने WHATSAPP ग्रुप या WHATSAPP से जुड़े फ्रेंड्स के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते हैं

यह कैसे काम करता है यदि आप लिंक शार्टनर वेबसाइट का उसे करते हैं और किसी भी लिंक को छोटा करते हैं तो वेबसाइट उसे लिंक के लिए एक ऐड शो करता है मतलब उसे लिंक पर कोई भी क्लिक करेगा तो सबसे पहले उसे एक ऐड शो होगा जिसके लिए लिंक शार्टनर कंपनी बड़े-बड़े कंपनी के ऐड शो करवाती है और उन्हें उसे ऐड शो करवाने के लिए पैसों का डिमांड करती है उन पैसों का कुछ परसेंटेज कंपनी जो भी जो भी जो भी उसे लिंक पर ऐड लगता है उसको डिस्ट्रीब्यूशन करती है तो इस प्रक्रिया के द्वारा आप भी लिंक सॉफ्टवेयर वेबसाइट का उसे करके WHATSAPP से पैसे कमा सकते हैं

कुछ इंपॉर्टेंट लिंक सॉफ्टवेयर वेबसाइट का नाम में नीचे लिख देता हूं जैसे

Adf.lylinkbucks.com
shorte.stlinksink.net
short.amouo.io

Pay per डाउनलोड से WhatsApp से पैसे कमाए

जी हां दोस्तों आप पीडी से भी पैसे कमा सकते हैं जिन लोगों को पीपीटी के बारे में नहीं पता पीडी का फुल फॉर्म होता है पेपर डाउनलोड आजकल कई सारी वेबसाइट है जो डीवीडी फॉर्मेट पर काम करती है इसमें वीडियो सोंग्स मूवी सॉफ्टवेयर इमेज और भी बहुत कुछ आप किसी वेबसाइट पर अपलोड करके उसके डाउनलोडिंग का लिंक WHATSAPP ग्रुप मैं शेयर कर सकते हैं इसमें लिंक पर क्लिक करके लोग उसे फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं और डाउनलोड की संख्या जैसे-जैसे बढ़ेगी आपकी अर्निंग भी उतनी ही बढ़ती रहेगी

कुछ इंपॉर्टेंट पीटी नेटवर्क्स के लिंक में शेयर कर रहा हूं जैसे –

sharecashlinkbuckfilece.net
filebucksuploads.todaily uploads
Usersclouduploadoceanmedia upload cash etc.

YouTube channel और website का promotion करके whatsapp से पैसे कमा सकते है

आप WHATSAPP से अपने यूट्यूब चैनल और वेबसाइट का प्रमोशन करके तो पैसे कम ही सकते हैं साथ-साथ आप दूसरों के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट के प्रमोशन का कॉन्ट्रैक्ट लेकर भी WHATSAPP के थ्रू पैसे कमा सकते हैं क्योंकि आजकल युटयुबर्स और वेबसाइट के ओनर अपने वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के लिए भी प्रमोटर्स देखते हैं तो जो उनके चैनल को या वेबसाइट को प्रमोट कर सके और उन उसके लिए वह अच्छा खासा अमाउंट इन्वेस्ट करते हैं ताकि उनके यूट्यूब चैनल वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आ सके और उनकी अच्छी खासी अर्निंग हो इसके लिए वह अच्छा अमाउंट की प्रोवाइड करते हैं

एप्स को रेफर करके भी WHATSAPP से पैसे कमा सकते हैं

गूगल प्ले स्टोर पर रेफर एंड अर्न एप की भरमार है जैसे इसमें आप ऐप को रेफर कर कर साइन अप करवा कर एक अच्छा अमाउंट जनरेट कर सकते हैं इसमें आपको फ्री रिचार्ज और पेटीएम कैश भी मिलता है आपको करना कुछ नहीं है जो भी रेफर एंड अर्न वाले ऐप होते हैं वह WHATSAPP पर दोस्तों के साथ यहां WHATSAPP ग्रुप में शेयर करना है यदि कोई इसमें साइन अप करता है तो इसके बदले आपको रिपोर्ट के तौर पर पेटीएम कैश या फिर यूपीआई कैश प्रोवाइड किया जाता है अप के अलावा कुछ गेमिंग एप भी है जिसे आप उसे करके ऑन कर सकते हैं

ऑनलाइन टीचिंग करके भी आप WHATSAPP से पैसे कमा सकते हैं

अगर आज के टाइम पर आपको किसी भी फील्ड से रिलेटेड नॉलेज है तो आप उसे नॉलेज को शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं जैसे आप एक अच्छे टीचर हैं तो आप अपना WHATSAPP ग्रुप बनाकर अपना course या फिर की ebook sell कर सकते है ध्यान रहे इस group मे आप अपने कोर्स से related लोगो को ही रखे

सामान बेचकर व्हाट्सप्प से पैसे कमाए

दोस्तों अगर आपका कोई बिज़नेस, दूकान या फिर कोई e-store है तो आप अपने प्रोडक्ट को शेयर कर के उसको वहस्टाप्प के ग्रुप में या डायरेक्ट मेंबर को शेयर कर के व्हाट्सप्प यूजर को खरीदने को कह सकते है इससे आपका प्रोडक्ट बिकने के साथ साथ आपका शॉप या स्टोर का भी मार्केटिंग होगा

आपने क्या सीखा

आज के इस टॉपिक व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाए में हमने आपको पूरी चीजे बता दी है में उम्मीद करता हु आपको यह समझ आ गया होगा और आप भी अब व्हाट्सप्प से पैसे कमाने के लिए इन सभी बातो के मदद लेंगे यदि फिर भी कोई परेशानी आये तो आप हमसे कमेंट कर के कोई भी सलाह ले सकते है ऐसे ही सोशल मीडिया या फिर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए हमसे जुड़े रहे और यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई तो सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सप्प फेसबुक पर इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलियेगा धन्यवाद दोस्तो।

Similar Post – Telegram Se Paise Kaise Kamaye

3 thoughts on “Whatsapp से पैसे कैसे कमाए 2024 – Sikhe in Hindi”

Leave a Comment